उरई, जनवरी 14 -- उरई। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण एवं पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि वर्षाकाल 2026 के लिए निर्धारित पौधारोपण लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति करने के लिए शीघ्र स्थल चयन का कार्य पूर्ण किया जाए तथा इसकी विस्तृत कार्ययोजना प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि वर्ष 2025 में कराए गए पौधारोपण की जीवितता शत-प्रतिशत बनाए रखने के लिए मृत पौधों के स्थान पर नए पौधों का रोपण अनिवार्य रूप से कराया जाए। डीएम ने वर्ष 2025 में किए गए पौधारोपण स्थलों का निरीक्षण एवं जीवितता सत्यापन कराए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि नामित सत्यापनकर्ता अधिकारी संबंधित विभागों द्वारा कराए गए पौधारोपण की जांच कर नि...