मिर्जापुर, जुलाई 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता l पौधरोपण जन आन्दोलन अभियान-2025 'एक पेड़ मां के नाम के तहत बुधवार को जिले में व्यापक पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में विकास खण्ड नरायनपुर की ग्राम पंचायत भुड्कुड़ा, सेमरा, कोलना ग्राम पंचायत स्थित आरआरसी सेंटर, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन परिसर में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर डीपीआरो ने कहा,अभियान का उद्देश्य केवल पर्यावरण संरक्षण ही नहीं, बल्कि इसे एक जन-आंदोलन का स्वरूप देना है l प्रत्येक नागरिक अपनी माँ के नाम एक पौध लगाकर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सके। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों, स्वच्छता कार्यकर्ता, ग्रामवासियों की भी सक्रिय भागीदारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...