बिजनौर, जुलाई 14 -- मंडी परिसर में पर्यावरण और सफाई को लेकर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही मंडी परिसर में पौधरोपण भी किया गया। सोमवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। हाशिम अहमद के संचालन में मुख्य अतिथि चेयरमैन इंजीनियर मौअज्जम खान ने व्यापारियों से भी पौधारोपण करने की अपील की है। मंडी व्यापारियों को मंडी परिसर में सफाई के लिए दुकानों के सामने डस्टबिन देने के प्रस्ताव पर अमल करने का आश्वासन दिया है। मंडी सचिव सचिन शर्मा ने सफाई में सहयोग देने पर हाजी शहजाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा किन्नु व्यापारी हाशिम अहमद की फर्म इंडियन ट्रेडिंग कंपनी द्वारा ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से समय पर मंडी टैक्स अदा करने पर सम्मानित किया गया। उन्होंने अन्य व्यापारियों से भी मंडी परिसर की सफाई में सहयोग देने की...