गाज़ियाबाद, जुलाई 16 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा स्थित कुंती मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पौधों का स्कूल पार्क में पौधरोपण किया। विद्यालय प्रबंधक अमन शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए, पेड़ लगाने से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह पेड़ वायु को शुद्ध करता है। पर्यावरण साफ होगा तो ही हमारा जीवन अच्छा होगा। वहीं, कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने पौधों की सुरक्षा करने का भी संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...