जौनपुर, जुलाई 9 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में भारतीय जनता पार्टी जिला मछलीशहर की कार्य योजना बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान वृहद पौधरोपण, मतदाता सूची पुनरीक्षण और बूथ सशक्तीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रणनीति तैयार की गई। वर्तमान में चल रहे अभियानों की गहन समीक्षा की गई। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची का सत्यापन और अद्यतन करने का कार्य पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ किया जाए। मतदाता पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और अपात्र मतदाताओं के नाम हटाए जाएं। इसके लिए प्रत्येक बूथ स्तर पर विशेष टीमें गठित की जाएंगी। जो घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी एकत्र करेंगी और नए म...