देहरादून, अगस्त 21 -- पौड़ी आत्महत्या प्रकरण में वायरल वीडियो में नाम आने पर भाजपा ने भाजयुमा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को पद से हटा दिया। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर गुरूवार दोपहर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत इसके आदेश किए। आदेश में लिखा गया है कि चमोली के संबंधित एक वीडियो इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया में चल रहा है। इसका पार्टी संगठन ने संज्ञान लिया है। हिमांशु को तत्काल प्रभाव से युवा मोर्चा के प्रदेशमंत्री के पद से पदमुक्त कर दिया गया है। मालूम हो कि वीडियो वायरल होने के बाद से भाजपा पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। यह विषय जानकारी में आते ही प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने दोपहर कार्रवाई के निर्देश दे दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...