पौड़ी, नवम्बर 15 -- पौड़ी में 20 नवंबर से चार दिवसीय शरदोत्सव की धूम रहेगी। इस दौरान शरदोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही पौड़ी में पहली बार विंटर लाइन फेस्टिवल भी का आयोजन भी किया जाएगा शनिवार को नगर पालिकाध्यक्ष हिमानी ने पालिका सभागार में पत्रकारवार्ता करते हुए बताया कि पौड़ी में 20 से 23 नवंबर तक शरदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शरदोत्सव का आगाज 20 नवबंर को होगा। बताया कि इससे पूर्व 18 नवंबर को फुटबाल प्रतियोगिता शुरू की जाएगी। बताया कि इस बार नगर पालिका के सभी वार्ड भी प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। पालिकाध्यक्ष नेगी ने बताया कि इसके अलावा रूट मार्च और झांकी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पालिका क्षेत्र के वार्ड प्रतिभाग करेंगे। वार्...