पौड़ी, अक्टूबर 2 -- जिले में चल रही शहीद सम्मान यात्रा शौर्य और बलिदान की अमर गाथा बनकर उभर रही है। इस पवित्र यात्रा के तहत जिले के वीर शहीदों के आंगन से मिट्टी संग्रहीत की जा रही है। यह मिट्टी आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित शौर्य स्थली और शहीद स्मारकों में अमर प्रतीक के रूप में सुरक्षित की जाएगी। अब तक 26 में से 20 शहीदों के घरों से मिट्टी संग्रहित की जा चुकी है, जिसे लैंसडौन में सुरक्षित रखा गया है। सैनिक कल्याण अधिकारी लैंसडौन कर्नल वीरेंद्र भट्ट ने कहा कि यह प्रक्रिया केवल श्रद्धांजलि ही नहीं, बल्कि शहीद परिवारों के गर्व और समाज के लिए प्रेरणा का माध्यम है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करण सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार को शेष तीन शहीदों के घरों से मिट्टी संग्रहण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीद सम्मान यात्रा का उद्देश्य नई पीढ़ी...