पौड़ी, जून 13 -- विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला चिकित्सालय पौड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की थीम, रक्त दें, आशा दें के साथ मिलकर बचाएं जीवन के तहत आमजन को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करने को लेकर जन-जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव केसर सिंह असवाल ने युवाओं, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर अभियान से जुड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...