किशनगंज, अगस्त 29 -- पौआखाली, एक संवाददाता गुरुवार को पौआखाली नगर पंचायत सहित अन्य इलाके में गणेश महोत्सव धूमधाम मनाया जा रहा है। यह त्योहार पूरे 3 दिन तक मनाया जाएगा। इस दौरान घर-घर में गणपति बप्पा की स्थापना की गयी है। पहले दिन मूर्ति स्थापना और अंतिम दिन विसर्जन की परंपरा इस पर्व को खास बनाती है। त्योहार के दौरान भक्तों की भीड़, मोदक की खुशबू और मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। मौके पर पौआखाली थाना अध्यक्ष अंकित सिंह दलबल के साथ प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...