बागेश्वर, सितम्बर 2 -- कपकोट तहसील के पौंसारी गांव में पांच दिन बाद बिजली, पानी और सड़क सुविधा बहाल हो गई है। पांच दिन से अंधेरे में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली है। नलों में पानी आने के बाद अब लोगों को गधेरों का दूषित पानी नहीं पीना पड़ेगा। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने आपदा शिविर में रह रहे लोगों का हाल जाना। साथ यहां बन रहे भोजन की गुणवत्ता भी जांची। कहा कि हर पीड़ित को तीनों का वक्त का भोजन समय पर मिले। मालूम हो कि 28 अगस्त की रात अतिवृष्टि से पौंसारी गांव को जोड़ने वाली पुलिया ध्वस्त हो गई थी। बिजली और पानी की लाइनें पूरी तरह ध्वस्त हो गई। पूरा गांव दिन और दुनिया से पूरी तहर कट गया था। दूसरे दिन विधायक सुरेश गड़िया, डीएम आशीष भटगांई ने गांव का दौरा किया। अधिक नुकसान को देखते हुए बैसानी में राहत कैंप स्थापित करने का निर्णय लिया।...