उत्तरकाशी, जून 16 -- बड़कोट तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम पौन्टी में ग्रामीणों द्वारा पहली बार तीन दिवसीय धियाणी मिलन व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें गांव की सैकड़ों धियाणियों (गांव की विवाहित बेटियों)ने श्रद्धा के साथ उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया और माँ भद्रकाली को एक सौ आठ मूंगो से निर्मित सोने का हार और प्रतिमा भेंट की। कार्यक्रम में यशवंत सिंह रावत, मनवीर भंडारी, कुलांनंद बहुगुणा, बुद्धिराम बहुगुणा, महिमा नंद तिवारी, वीरेंद्र सिंह भंडारी, हरपाल भंडारी, जमुना प्रसाद डिमरी, विनोद, जगवीर पँवार, दिनेश पँवार, रुकम सिंह राणा, हरदेव राणा, श्रीमती प्रेमलता असवाल, अनीता नेगी, अम्बिका बिष्ट, उर्मिला बँधानी, सरिता रावत, कौशल्या रमोला, ललिता, जयशीला, श्यामप्यारी, रीना, राखी रावत, जयमाला, संगीता, पूर्णिमा, शशि बिष्ट, निर्मला,सोब...