चक्रधरपुर, जनवरी 15 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। पोड़ाहाट अनुमंडल के मनोहरपुर, सोनुवा, चक्रधरपुर, गोईलकेरा, आनंदपुर, गुदड़ी तथा बंदगांव प्रखंड के अलावा कराईकेला, टोकलो, चिरिया आदि क्षेत्रों में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मकर का त्योहार मनाया गया। बुधवार की सुबह मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों ने नदी में स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने दान-पुण्य भी किया। पूजा-अर्चना के बाद लोग अपने-अपने तरीके से मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। कुछ लोग दही-चूड़ा, तिल-तिलकुट खाया तो कुछ लोगों ने गुड पीठा का आनंद उठाया। पोड़ाहाट अनुमंडल के ओड़िया बहुल इलाकों में गुड पीठा प्रचलित हैं। मकर के अवसर पर हर घर में स्नान करने के बाद लोग नये वस्त्र पहनते हैं। उसके बाद पूजा-अर्चना के बाद लोग गुड़ पीठा खाते हैं। वहीं पोड़ाहाट अनुमंडल में मकर संक्र...