बाराबंकी, अक्टूबर 5 -- जैदपुर। मार्फीन की तस्करी करने वालों तस्करों के खिलाफ पुलिस का धर पकड़ अभियान जारी है। रविवार को पुलिस ने डिजायर कार से 75 किलों पोस्ते का छिलका बरामद किया। पुलिस ने कार में मौजूद दो युवकों गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हडकंप मचा हुआ हैं। बरामद मादक पद्वार्थ की कीमत दस लाख के आसपास बताई जा रही हैं। जैदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को बाइपास तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाल संतोष सिंह व पुलिस टीम ने सफेद रंग की आ रही डिजायर कार को रोकने का लिए इशारा किया। लेकिन कार सवार युवकों ने कार को भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया। तलाशी लेने पर कार में चार बोरियों में 75 किलो 300 ग्राम पोस्ता छिलका और पोस्ता बुरादा बरामद हुआ। इतनी भारी मात्रा ...