जमशेदपुर, जनवरी 25 -- प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 1,47,348 आवेदनों में से 1,40,975 बच्चों को ही छात्रवृत्ति राशि का भुगतान किया गया है। दूसरी ओर, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 23 हजार से ज्यदा आवेदनों में से 8,435 बच्चों को ही छात्रवृत्ति राशि दी गई है। इस प्रकार करीब 25 हजार बच्चे छात्रवृत्ति से वंचित हैं। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने वंचितों को प्राथमिकता पर रखते हुए छात्रवृत्ति का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कहा है। वे शनिवार को समाहरणालय सभागार में आइटीडीए, कल्याण विभाग एवं जेटीडीएस अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्हें बताया गया कि इस मद में आवंटन उपलब्ध नहीं है। वहीं, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में स्वीकृत 463 आवेदनों...