बांका, जून 6 -- बांका, एक संवाददाता। शहर मे गुरुवार की सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई, जब पोस्ट ऑफिस के समीप ट्रक और हाईवा वाहन आमने-सामने टकरा गए। यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ, जिससे पूरे मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई।दुर्घटना होते ही दोनों भारी वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए। घटना के बाद बांका शहर के मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी छोटे बड़े वाहन को पुलिस प्रशासन के द्वारा रोड डायवर्ट करना पड़ा।जानकारी मिलते ही सदर थाना के एसआई अमरेंद्र कुमार, ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा ट्रक और हाईवा को सड़क से हटाने का काम जारी है, ताकि यातायात सामान्य हो सके।स्थानीय लोगों ने बताया कि रियासी इलाके में तेज रफ्तार ट्रक से हमेशा दुर...