औरंगाबाद, नवम्बर 15 -- औरंगाबाद जिले की छह विधानसभा सीटों पर पोस्टल बैलेट से डाले गए वोट में एनडीए को रफीगंज छोड़कर अन्य सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह को पोस्टल बैलेट से 395 मत प्राप्त हुए हैं जबकि राजद प्रत्याशी गुलाम शाहिद को पोस्टल बैलेट से 361 मत प्राप्त हुए। बसपा प्रत्याशी सुमन कुमारी को 22, महेश्वर पासवान को चार, राहुल कुमार को एक, विकास कुमार सिंह को 21, रितेश कुमार को एक, सत नारायण को एक और सूर्यदीप सिंह को एक पोस्टल बैलेट मिला है। कुल 1034 मत डाले गए जिसमें 807 को स्वीकृत किया गया जबकि 223 मतों को अस्वीकृत कर दिया गया। पोस्टल बैलेट से नोटा में चार मत डाले गए। ओबरा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी प्रकाश चंद्र को पोस्टल बैलेट से 461 मत प्राप्त हुए वहीं राजद प्रत्...