भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर भागलपुर डाक घर परिसर स्थित पोस्टल पेमेंट बैंक में महिला खाता धारकों की हर रोज भीड़ उमड़ रही है। महिला रोजगार योजना को लेकर पहले दिन जहां महिला खाता धारक अपने अपने खातों की केवाइसी कराने के लिए पहुंची थी। वहीं अब खाते में आए पैसों की निकासी को लेकर पहुंच रही है। हर रोज दिन में महिला खाता धारकों की भीड़ की वजह से अब बैंक की ओर से अलग से काउंटर की भी व्यवस्था की गई थी। ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...