रुडकी, सितम्बर 13 -- बाबूराम डिग्री कॉलेज में शनिवार को हिंदी दिवस पर पोस्ट मैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में छात्रों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाकर अपने हुनर का परिचय दिया। इस दौरान टीम एक से प्रियंका विलसन और सलोनी गोस्वामी प्रथम व द्वितीय व टीम दो से आमिर, वसीम व अर्पित सैनी ने क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक जलज गौड़, व उपाध्यक्ष रोहन गौड़ ने विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ रंजना रानी, आशीष कुमार, अनूप, नेहा सैनी, कंचन बाला, सरमोर सैनी, महिमा कसाना, शबनम, नीशू कश्यप, आतिया, रोहित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...