रिषिकेष, सितम्बर 5 -- श्री देव सुमन विवि ऋषिकेश परिसर के विज्ञान विभाग परिषद की ओर से शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पोस्टर प्रतियेगिता में शिवानी सेमवाल, स्लोगन लेखन में वंदना प्रश्नोत्तरी में मानसी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शुक्रवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर में विज्ञान विभाग परिषद की ओर से आयोजित समारोह का शुभारंभ परिसर के निदेशक प्रो. एमएस रावत ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं में निखार आता है तथा उनके वियक्तितव का विकास होता है। डीन साइंस प्रो. एसपी सती ने कहा कि बीते दिनों विज्ञान विभाग परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की शिवानी सेमवाल, एमएसस...