रिषिकेष, सितम्बर 26 -- स्वामी राम हिमालयन विवि के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में शुक्रवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। जिसके तहत थिंक फार्मासिस्ट, थिंक हेल्थ की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रिया और डॉली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शुक्रवार को जौलीग्रांट स्थित एसआरएचयू स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डीन डॉ. प्रीति कोठियाल ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए फार्मासिस्ट की जिम्मेदारियों के बारे में बताया और समाज की सेवा के लिए संदेश भी दिया। भारतीय फार्माकोपिया आयोग के निदेशक वैज्ञानिक डॉ. वी. कैलासेल्वन ने फार्माकोपिया की भूमिका और दवा की गुणवत्ता, सुरक्षा और मानकों को सुनिश्चित करने में इसके महत्व पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। डॉ. ...