फिरोजाबाद, जनवरी 25 -- टूंडला। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान जनपद स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों ने स्वच्छता का संदेश दिया। बच्चों के मॉडल में बड़ी सोच दिखाई दी। कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा में प्रतियोगिता शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य ब्रजेश उपाध्याय, पूर्व प्रधान संतोष उपाध्याय एवं, सोनू परिहार, रंगेश भारद्वाज एवं अश्वनी कुमार जैन ने किया। सभी अतिथियों ने सभी बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों, पोस्टरो का अवलोकन किया एवं उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। व्याख्यानकर्ता राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी सुनील कुमार जैन एवं राष्ट्रीय कैडिट कोर के अधिकारी अमित उपाध्याय ने...