रुद्रपुर, दिसम्बर 22 -- खटीमा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस पर पोस्टर और पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता हुई। पोस्टर प्रेजेंटेशन में जानकी बोरा ने प्रथम, प्रिया पंत ने द्वितीय व राजेंद्र जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पीपीटी प्रेजेंटेशन में प्रज्ञा चौहान को प्रथम, सेजल चंद को द्वितीय व मुकेश टम्टा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक डॉ. अविनाश मिश्रा, डॉ. खिलानंद जोशी और डॉ. अमन मंडल उपस्थित रहे। संचालन सेजल चंद ने किया। यहां प्राध्यापक डॉ. कुलदीप जोशी, डॉ. अविनाश मिश्रा, डॉ. अमन मंडल, डॉ. सुरेंद्र पडियार, डॉ. प्रवीण पाण्डेय, भगवान सिंह धामी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...