बदायूं, जनवरी 15 -- उझानी। भारत मिंट ऑयल कंपनी, कुड़ा नरसिंहपुर में तीन सुरक्षा गार्डों की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आते ही विवाद और गहरा गया है। रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की वजह बताए जाने पर परिजन संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग तेज कर दी है। प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश देकर भरोसा दिलाने की कोशिश की गई है, लेकिन परिजनों का कहना है कि सच्चाई अब भी सामने नहीं आई है। मंगलवार सुबह गार्ड रूम में तीनों शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। परिजनों की मांग पर पुलिस ने फैक्ट्री मालिक और मैनेजर के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे थे। पुलिस प्रशासन ने उस समय निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया था, लेकिन पोस्टमार्टम ...