गाज़ियाबाद, अगस्त 20 -- मोदीनगर। कस्बा निवाड़ी में हुई महिला की संंदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला उलझ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ठ नहीं हुआ है। अब बिसरा को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिला मेरठ की खुशहाल नगर कॉलोनी निवासी महिला अफसार की शादी निवाड़ी निवासी आरिफ के साथ तीन साल पहले हुई थी। सोमवार रात को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए निवाड़ी थाने में पति सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने मौत का कारण जानने के लिए बिसरा जांच के लिए लैंब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्...