हापुड़, अगस्त 26 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदपुरा में किसान नरबीर की मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हुआ है। चिकित्सकों ने विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए लैब भेज दिया है। चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी नरबीर की मौत के बारे में पता नहीं चल सका है। गांव चंदपुरा निवासी 45 वर्षीय किसान नरबीर का रविवार को उनके ही खेत में शव पड़ा मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे और हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नरबीर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजन ने कोई तहरीर नहीं दी है। हर बिन्दुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...