महाराजगंज, अक्टूबर 8 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। सोनौली के घनश्याम नगर में बीते 3 सितंबर को एक 32 वर्षीय विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका की पहचान रमेश अग्रहरि की पत्नी कमलावती (32 वर्ष) के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट की पुष्टि के बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल सोनौली अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि महिला की मौत सामान्य नहीं थी। इसी आधार पर पुलिस ने पति रमेश अग्रहरि समेत कुल 6 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में बिसरा सुरक्षित रखा गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है। घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने स...