मुजफ्फर नगर, जनवरी 22 -- बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव नगवा से बरामद खोपडी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ भी स्पष्ट नही हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट नही हुआ कि खोपडी पुरुष की है फिर महिला की। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट से काफी उम्मीद लगाए बैठी थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में डीएनए भी कराया है। गांव नगवा से कुछ दिन पूर्व एक कंकाल बरामद हुआ था। कंकाल में सिर्फ खोपडी व दो उगलिया ही बची हुई। बरामद कंकाल को सचिन निवासी नगवा का होना बताया गया था, क्योंकि उसके परिजनों ने कंकाल को सचिन का बताकर गांव के कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी थी। सचिन गांव से 14 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों 18 जनवरी को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजन पहले दिन से हत्या की आंशका जता रहे थे। रविवार को...