अमरोहा, जनवरी 17 -- नौगावां सादात,(अमरोहा) संवाददाता। किसान कैलाश की मौत तेंदुए के हमले में हुई थी। माना जा रहा है कि तेंदुए ने ही हमला किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। कैलाश के सिर और गर्दन में गहरा घाव मिला है। इतना ही नहीं नाक व होंठ पर छेदनुमा जख्म भी मिले हैं। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वन विभाग की टीम ने जंगल में घटना स्थल के पास पिंजरा लगाया है। जंगल में तेंदुए के चलते में ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर कलां निवासी कैलाश गुरुवार सुबह करीब सात बजे शौच के लिए जंगल गए थे, लेकिन इसके बाद वह काफी देर तक वापस नहीं लौटे। बाद में परिजनों ने कैलाश को गांव में तलाश किया तो कहीं पता नहीं चला। दोपहर करीब 12 बजे परिजन कैलाश को ढूंढते हुए जंगल की तरफ प...