देवघर, अक्टूबर 8 -- देवघर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार केंद्र प्रायोजित पोषण 2.0 योजना अंतर्गत 8 वां राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह का आयोजन 17 सितंबर 2025 से शुरु की गई है, जो 16 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा। इस कार्यक्रम के तहत 6 व 7 अक्टूबर को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी देवघर ग्रामीण नायाब जेबा के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह में पोषण माह अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान 60 कुपोषित बच्चों का स्क्रिनिंग किया गया। सभी बच्चे देवघर प्रखंड अवस्थित ग्रामीण इलाके के आंगनबाड़ी केंद्र के लाभुक वर्ग के थे। स्क्रिनिंग में जो बच्चे अति कुपोषित निकला उसं सीएचसी जसीडीह के कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती किया गया। इस दौरा...