बिजनौर, अक्टूबर 14 -- लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर में पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुआ। लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर में आठवें पोषण माह के अंतर्गत प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि, पोषण हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , और हमें अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए संतुलित आहार का सेवन करना आवश्यक है। हमें अपने आहार में फल, सब्जियों, और अन्य पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए, जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। इसके उपरान्त प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने समस्त छात्र छात्राओं को संचारी रोग एवं सड़क सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया।इस अवसर पर प्रशान्त कुमार तोमर ने बताया की योजना ने सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों एवं पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा देने के बारे...