पटना, सितम्बर 18 -- देश को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। इस दौरान स्कूली बच्चों को पिज्जा-बर्गर सहित फास्ट फूड से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा। बच्चे पौष्टिक भोजन खास कर मोटे अनाज, फल, दूध और हरी सब्जी खाने के लिए प्रेरित होंगे। इसके लिए स्कूलों में प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियां होंगी। इस संबंध में मध्याह्न भोजना योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने सभी डीईओ और डीपीओ (एमडीएम) को पत्र भेज कर दिन और तिथि के हिसाब से गतिविधि संचालित करने का निर्देश दिया है। बच्चों और अभिभावकों सहित स्थानीय लोगों को भी इस गतिविधि में शामिल करना है। विभिन्न गतिविधियों को डैश बोर्ड poshanabhiyaan.gov.in पर अपलोड करना है। ---- तिथिवार गतिविधि 19 सितंबर - जंक फूड पिज्जा, बर्गर, नूडल्स, कोल्ड ड्रि...