गोरखपुर, मई 27 -- पिपरौली,हिन्दुस्तान संवाद।प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के तहत पिपरौली सीएचसी पर पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम में सोमवार को सीएमओ डा राजेश झा पहुचें। उन्होंने टीबी के पांच मरीजों को गोद भी लिया। कार्यक्रम में सीएमओ ने कहा सरकार का सपना है कि समाज को टीबी मुक्त बनाना है।आज टीबी एक लाईलाज बीमारी नहीं है। सरकारी स्तर पर नियमित इलाज से इस रोग से मुक्ति पाई जा सकती है। इसके लिए सरकार ने पुरी कमर कस ली है कि इस रोग को उखाड़ फेंकना है।जिसकी लिए जागरूक्ता भी बहुत जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने ने टीबी के मरिजो में पोषण पोटली का भी वितरण किया, जिसमें केला, प्रोटीन पाउडर,चना,सत्तू,दाल, रिफाइंड,दलिया, बिस्किट,लाई,बेसन इत्यादि सामग्री थी। इस कार्यक्रम में कुल 25 टीबी के मरीजों को गोद लिया गया, जिसमें 5 टी बी के मरीजों को सीएमओ ...