सीतामढ़ी, जून 18 -- नानपुर । प्रखंड मुख्यालय स्थित मीटिंग हॉल में आंगनवाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक मंगलवार को हुई। अध्यक्षता सीडीपीओ रंभा कुमारी ने की। बैठक में सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप के द्वारा काम करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि स्कूल पूर्व शिक्षा, टीकाकरण, टीएचआर के वितरण के लिए विभाग द्वारा एप जारी की गई है। इसी एप से हर कार्य करने हैं। साथ ही बताया गया कि सभी प्रकार की पंजी का नियमित रूप से संधारण करें। रजिस्टर का पर्यवेक्षिका से सत्यापन कराएं। इसे आवश्यक समझें।कोताही पकड़े जाने पर करवाई की जा सकती है। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका अर्चना स्मृति, प्रतिभा लता, गायत्री कुमारी सहित दर्जनों संख्या में सेविका मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...