हाथरस, सितम्बर 9 -- सादाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित कर उपचार में सहयोग प्रदान किया गया। एसीएमओ राजीव गुप्ता के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 20 मरीजों को पोषण किट दी। इस दौरान मरीजों को बेहतर इलाज और स्वस्थ जीवन जीने के लिए आवश्यक परामर्श भी दिया गया। एसीएमओ राजीव गुप्ता ने कहा कि टीबी मरीजों को हर माह समस्त प्रकार की दवाइयाँ और आवश्यक जांच नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही नियमित उपचार और परामर्श के माध्यम से उन्हें रोग से लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने मरीजों से समय पर दवाइयाँ लेने और जांच कराने की अपील की।स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि टीबी जैसे गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को हर संभव मदद मिल सके। पोषण किट मिलने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी और उपचार में मद...