सराईकेला, अक्टूबर 11 -- सरायकेला। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई। इसमें पोषण माह को लेकर संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। उपायुक्त ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया, जिससे कि कुपोषण मुक्त झारखंड के निर्माण में सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उपायुक्त ने कहा कि पोषण भी, पढ़ाई भी इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सेवाएं नियमित एवं सुचारू रूप से संचालित हों। इससे बच्चों का पोषण और प्रारंभिक शिक्षा दोनों का संतुलित विकास संभव हो सकेगा। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं, बच्चों एवं परिवार के पुरुष सदस्यों को भी पोषण संबंधी जानकारी देकर जागरूक करने को कहा। मौके पर कई पदाधि...