वाराणसी, दिसम्बर 19 -- जक्खिनी (वाराणसी), हिन्दुस्तान संवाद। केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल के कुलपति प्रो. अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को शाहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) का दौरा किया। निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने संस्थान के प्रमुख अनुसंधान, शिक्षा एवं विस्तार गतिविधियों पर प्रकाश डाला। प्रतिनिधिमंडल ने प्रयोगशालाओं, संरक्षित खेती इकाइयों और प्रायोगिक खेतों का अवलोकन किया। कुलपति ने कहा कि सब्जी फसलों में पोषक तत्वों से भरपूर किस्मों का विकास समय की मांग है। उन्होंने प्राकृतिक खेती, अल्पदोहित सब्जियों के संरक्षण और पोषक तत्वों की उपलब्धता पर शोध करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रो. इंदिरा सारंथएन, प्रो. अजय कुमार पांडेय, नंदिनी देवी, प्रो. लोकेश मिश्रा और सुरभ...