घाटशिला, दिसम्बर 27 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। धालभूमगढ़ पटनायक शोल की जनता ने कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत के उप मुखिया गुरुपदो महतो ने शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी बबली कुमारी एवं अंचल अधिकारी के कार्यालय में कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत का आंगनबाड़ी भवन पोषक क्षेत्र में करवाने के मांग को ले एक ज्ञापन सौंपा। विदित हो कि उक्त पोषण क्षेत्र का आंगनबाड़ी केंद्र वर्षों से धालभूमगढ़ में एक किराए के मकान में चल रहा हैं। जिसके लिए नए भवन आवंटित किए गए हैं । जो नरसिंहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बीआरसी भवन के मध्य खाली भूमि पर बनाया जा रहा है । यह भवन पोषण क्षेत्र से लगभग पौने दो किलोमीटर की दूरी पर है। जहां बच्चों, बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं को आने-जाने में समय और अर्थ की बर्बादी होगी। अभिभावक बच्चों को इतनी दूरी पर भेजने...