संभल, जून 13 -- धनारी थाना क्षेत्र के खजरा मोड़ पर गुरुवार शाम एक बाइक पोल से आकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जुनावई थाना क्षेत्र के गांव धनीपुर निवासी मुन्नालाल पुत्र होतीलाल अपने किसी कार्य से पाठकपुर जा रहे थे। गुरुवार शाम वह खजरा मोड़ के नजदीक पहुंचा ही था कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई और बह नीचे खाई में जा गिरा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मुन्नालाल विकलांग था। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...