मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के बीबीगंज में शनिवार को एक 12 चक्का ट्रक ने ठोकर मार बिजली के पोल के क्षतिग्रस्त कर दिया। पोल व तार के टूट जाने से इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और भाग रहे ट्रक को घेरकर उसे पकड़ लिया। इस दौरान कुछ देर के लिए सड़क भी जाम हो गया। इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने मामले जांच की। जांच में ट्रक चोरी का निकला। इसके बाद पटना के बिहटा निवासी चालक मुलायम कुमार और भोजपुर के खलासी राहुल कुमार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि पटना से बालू लेकर बीबीगंज आया था। खाली होने के बाद ट्रक को घुमा रहे थे। इस दौरान बिजली के पोल में ठोकर लग गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।...