बहराइच, जुलाई 14 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। नगर पंचायत मिहींपुरवा के वार्ड नंबर छह में पोरवाल गली के सामने लगे बिजली के खम्भे में सोमवार सुबह करंट उतरने से एक सांड़ की करंट लगने से तड़प-तड़पकर मौत हो गई। हादसा होते ही उधर से निकल रहे राहगीरों में भगदड़ से अफरातफरी मच गई। लोगों ने बिजली आपूर्ति कटवाने को उपकेंद्र पर काल की। घंटी बजती रही काल रिसीव नहीं की गई। मोतीपुर थाने के कस्बे के वार्ड नम्बर छह पोरवाल गली में यह हादसा सोमवार सुबह छह बजे हादसा हुआ। बिजली के खम्भे पर बिजली के तारों का खुला जाल फैला हुआ है। रविवार को हुई बरसात से खम्भे में करंट उतरने से खंभे की चपेट में सांड़ आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों ने आशंका जताई है कि इस पोल पर लगातार उतर रहे करंट से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...