आगरा, मई 27 -- थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव चांदपुर में मंगलवार की सुबह पोल में करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से एक युवक व बालक झुलस गया। जबकि भैंस मर गई। घटना को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्ति किया है। घटनाक्रम के अनुसार चांदपुर निवासी राधा पत्नी रामसनेही की भैंस मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे विद्युत पोल के पास से गुजर रही थी। तभी पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर गिर पड़ी, जिससे भैंस मौके पर ही मर गई। राधा ने बताया कि परिवार का भरण-पोषण इसी भैंस पर निर्भर था। इसी दौरान 18 वर्षीय गिरजेश पुत्र शिशुपाल सिंह, दस वर्षीय विनय पुत्र रामभजन भी पोल के समीप पहुंच गए और उन्हें करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व लेखपाल मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल का मुआयना कर अग्रिम कार्रवाई की है। ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश ...