बलिया, सितम्बर 21 -- गड़वार। क्षेत्र के फेफना मार्ग पर बलेजी और कनैला के बीच रविवार को बिजली पोल पर सूखा पेड़ गिर जाने से दो खंभे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, साथ ह कई खंभों का तार टूट गया। इसके कारण दर्जनों गांव की आपूर्ति पिछले 12 घंटो से बाधित हो गई। हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुटे हैं। बिजली गुल होने के कारण पितृविसर्जनी अमावस्या पर उमसभरी गर्मी में लोगों को श्राद्धकर्म करने में बेहद परेशानी हुई। सबसे अधिक परेशानी बिहार के गया में पिंडदान कर आए लोगों को हुई, चूकि इस दिन वह अपने गांव के लोगों को भी भोजन कराते हैं। वहीं अगले दिन यानि 22 सितम्बर से नवरात्र शुरू होगा, लिहाजा श्रद्धालु अपने घरों की सफाई आदि करने में जुटे थे। लेकिन बिजली नहीं होने से उन्हें परेशान होना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी ...