प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 15 -- जेठवारा, हिन्दुस्तान संवाद। नूरपुर गांव में विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन की मरम्मत कर रहे संविदा लाइनमैन के भाई की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के दौरान लाइनमैन उपकेंद्र पर बैठा था। जेठवारा थाना क्षेत्र के हारी का पुरवा निवासी ज्ञान सिंह यादव सराय भीमसेन उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन है। ज्ञान सिंह का 31 वर्षीय भाई तूफान सिंह शनिवार शाम इलाके के नूरपुर गांव में हाई टेंशन लाइन पर फ्यूज बांधने के लिए पोल पर चढ़ा था। उपकेंद्र से शटडाउन नहीं हुआ था। वह पोल पर चढ़ गया और करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां से एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया। एसआरएन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उसे चार साल की बेटी और 4 माह का बेटा है। विद्युत उपकेंद्र ...