बहराइच, सितम्बर 14 -- फाल्ट ठीक कर रहा था कर्मी, अचानक शुरू हुई बिजली आपूर्ति बहराइच, संवाददाता। शहर के पीपल तिराहे से गुदड़ी रोड पर शनिवार शाम पोल पर चढ़ा नगर पालिका परिषद का बिजली कर्मी फाल्ट सही कर रहा था। इसी दौरान बिजली आपूर्ति शुरू होने से करंट से कर्मी की हालत बिगड़ी। वह नीचे आ गिरा। जिसके चलते हड़कंप मच गया। आनन फानन में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। दरगाह थाने के सालारगंज निवासी मोहम्मद कदीर (45) पुत्र जमील अहमद नगर पालिका परिषद सदर में बिजली कर्मी है। शनिवार शाम वह पीपल तिराहे गुदड़ी मार्ग स्थित दुलदुल हाउस के सामने लगे बिजली पोल पर चढ़ फाल्ट दुरूस्त कर रहा था। इसी दौरान बिजली आपूर्ति शुरू हो गई। जिसके चलते वह भूमि पर आ गिरा। हालत गंभीर हो गई। उसके अन्य साथी आनन फानन में एंबुले...