मुंगेर, जनवरी 17 -- मुंगेर, एक संवाददाता। गणतंत्र दिवस- 2026 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में डीएम निखिल धनराज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह को हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाने को लेकर सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम स्थल पोलो मैदान में मुंगेर जिला प्रभारी मंत्री द्वारा झंडोत्तोलन प्रस्तावित है। इससे पूर्व हेरू दियारा स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर झंडोत्तोलन किया जाएगा। वहीं, पोलो मैदान में निर्धारित समय सुबह 9.05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, महादलित टोलों में भी प्रभारी मंत्री के साथ प्रमंडलीय आयुक्त एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा झंडोत्त...