बागपत, जुलाई 8 -- क्षेत्र के नंगलाबड़ी गांव के किसान किरणपाल की हत्या को डेढ वर्ष यानी 18 महीने माह का समय बीत चुका है। पुलिस एक ग्रामीण का पोलीग्राफी टेस्ट भी करा चुकी है। फिर भी अभी तक घटना का खुलासा नहीं हो सका है। परिजन घटना के खुलासे की मांग कर रहे है। क्षेत्र के नंगलाबड़ी गांव का किसान किरणपाल सात फरवरी 2024 की शाम घर खाना खाने के बाद घेर में सोने के लिए गया था। रात में वहां से रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। 11 फरवरी 2024 को उसका शव गांव के ही किसान टीटू के गन्ने के खेत में मिला था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। शव के पास में एक डंडा भी पड़ा था। संभवत इसी डंडे से उसे चोट पहुंचाई गई थी। किरणपाल के भाई ने अज्ञात में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना को 18 महीने का समय बीत चुका है। इस दौरान पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए अंधेरे में ही खू...