बेगुसराय, दिसम्बर 13 -- नावकोठी, निज संवाददाता। आगामी 16 दिसंबर से होने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता हेतु शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की अगुआई बीएमसी गोपाल शर्मा ने की। पीएचसी परिसर से रैली शुरू हुई। दो बूंद दवा पोलियो हवा, पोलियो को जड़ से मिटाना है, पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना है आदि स्लोगनों के साथ थाना चौक, प्रखंड परिसर आदि का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। श्री शर्मा ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम संचालित हो रहा है। इसकी सफलता हेतु आम लोगों का सहयोग तथा जागरूक होना जरूरी है। जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम के संबंध में लोगों को जानकारी देने के साथ साथ जागरूक करना है। रैली में बीसीएम उषा कुमारी, संदीप चंद्र, राजीव कुमार, फेसिलेटर संगीता कुमारी, कंचन ...