सोनभद्र, जून 6 -- सोनभद्र, संवाददाता हिंडाल्को कर्मचारी से लाखों रुपये की ठगी करने वाली कंपनी पोलार्स ग्रुप के डायरेक्टर्स के विरुद्ध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। अधिवक्ता विकाश शाक्य ने बताया कि पराजस टॉवर लखनऊ में निर्माणाधीन बता कर अपार्टमेंट बुक करने के नाम पर पोलार्स ग्रुप की कंपनी ने हिंडाल्को रेणुकूट के कर्मचारी दिनेश कुमार सिंह से 23 लाख 35 हजार तथा 24 लाख रुपये फिक्स डिपाजिट के नाम पर लेकर ठगी कर लिया। उसकी तरफ से किए गए एग्रीमेंट का भी पालन नहीं किया गया। पराजस टॉवर जिसमें अपार्टमेंट बुक किया था, उसे जाकर पांच वर्ष बाद भी देखा गया तो अर्ध निर्मित खंडहर पड़ा था। पोलार्स ग्रुप के डायरेक्टर दिनेश मणि तिवारी, उषा दिनेश तिवारी, बृजेश चंद्र त्रिपाठी से मिलकर रुपये वापस करने के लिए कहा तो इन लोगों ने रु...