आजमगढ़, अक्टूबर 5 -- आजमगढ़ । जिले में 8844 नवीन आवेदन दिव्यांगता प्रमाण पत्र/ यूडीआईडी कार्ड के लिए पोर्टल पर लंबित है। यह संख्या पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है। जिले में दिव्यांग बोर्ड की सप्ताह में मात्र एक दिन बैठक अपर्याप्त है, जिससे यूडीआईडी पोर्टल पर लंबित आवेदनों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शासकीय योजनाओं से वंचित रह जा रहे हैं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सीएमओ को निर्देश दिया कि दिव्यांग बोर्ड की बैठक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को करें और स्वयं प्रभावी अनुश्रवण करते हुए लंबित दिव्यांग प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड के आवेदनों का शीघ्रता से निस्तारण कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...